
ठाणे महानगरपालिका का बड़ा फैसला, वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं
मुम्बई। महाराष्ट्र के ठाणे में महानगर पालिका ने कोरोना को लेकर सख्त फैसला लिया है। ठाणे महानगरपालिका ने कहा है कि नगर निकाय के जिन कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। दूसरी खुराक लेने के लायक होने के बावजूद वैक्सीनेशन न कर वाने वाले को सैलरी नहीं मिलेगी। महानगरपालिका की एक बैठक में फैसला लिया गया हैं। इस बैठक में महानगरपालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा और ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के भी मौजूद थे।
नगर निकाय के सभी कर्मचारियों को टीकाकरण का कार्ड अपने सम्बंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। म्हास्के ने कहा कि, ” शहर में इस महीने के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंगलवार से व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा”
वही अगर कोरोना मामलों की बात करें तो आंकड़ो के मुताबिक , बीते रविवार को ठाणे में कोरोना 118 मामले सामने आए है। इसके साथ ही ठाणे जिले में कोरोना मामलों की संख्या 5,66,749 हो गयी है। वही एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। उस मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 11, 543 हो गई है।