![जम्मू कश्मीर](/wp-content/uploads/2021/11/Image-11-14.jpg)
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब श्रीनगर के बटमालू इलाके में एक पुलिस अफसर पर एक आतंकी ने फायरिंग कर दी
जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब श्रीनगर के बटमालू इलाके में एक पुलिस अफसर पर एक आतंकी ने फायरिंग कर दी है। पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान तौसीफ के रूप में हुई है, जो बटमालू में पीसीआर पोस्टिंग पर था। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, एक दिन इतने मामले आए सामने
पता चला है कि रविवार शाम बटामालू की एसडी कॉलोनी में आतंकियों ने तौसीफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिस्टल से गोली चलाई गई है। हमले के बाद टूसेंट गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे पास के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
कुछ दिनों की खामोशी के बाद कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी है। कश्मीर के बटमालू इलाके में एसडी कॉलोनी में आतंकियों ने 29 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल तौसीफ की गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार की देर शाम हुए हमले में तोसेंट गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए महाराजा हरिसिंह अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें – साफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे पर भड़के केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कंवलजीत सिंह ने कहा कि तौसीफ के सिर में गोली लगी थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। तौसीफ बटामालु के लछमनपोरा का रहने वाला था और 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। तौसीफ फिलहाल श्रीनगर पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत था।
हुई जवाबी कार्रवाई
कश्मीर में एक चौथाई से भी कम समय में आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाकर की गई यह 14वीं हत्या है। इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर में रहने वाले गैर-कश्मीरी और गैर-मुस्लिम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में करीब 20 आतंकियों को ढेर कर दिया।