
लखनऊ: किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत नाजुक
जमीन के विवाद को लेकर किसान काफी समय से परेशान था
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में आज उन्नाव से एक किसान ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर लपटों से घिरे युवक को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बचाने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने किसान पर किसी तरह कंबल फेंककर आग पर काबू पाया।पुलिस ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया जहां किसान की हालत नाजुक बनी हुई है।
हजरतगंज इंस्पेक्टर बाबू शुक्ला के मुताबिक किसान उन्नाव हसनगंज का निवासी है। बाबू शुक्ला ने बताया की किसान काफी समय तक सड़क पर चलता रहा इसके बाद उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
बता दें कि जमीन के विवाद को लेकर किसान काफी समय से परेशान था। उसकी सुनवाई ना होने के बाद वह परेशान था। मैं भी पक्षी लगातार धमकियां दे रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल किसान को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक किसान का शरीर 40% झुलस चुका है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।