
अंबेडकर नगर : आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीति में अपनी पकड़ को और मजबूत करने तथा सप्ताह से भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश की जनसभा को सफल बनाने के लिए सपा के नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। बता दें कि बसपा से निष्कासित लाल जी वर्मा तथा पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के समर्थकों द्वारा भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है वहीं सपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बसपा से निष्कासित किए गए राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री राम अचल राजभर व बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा सपा में अखिलेश यादव की मौजूदगी में शामिल हो चुके हैं।
अंबेडकरनगर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करके अखिलेश यादव इन दोनों नेताओं को औपचारिक ऐलान करेंगे वही जनसभा में भीड़ जुटाने का जिम्मा अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर तथा कटेरी विधायक लालजी वर्मा के समर्थकों व शुभचिंतक को नहीं संभाल रखा है।