![](/wp-content/uploads/2021/10/05_10_2021-akhilesh_and_shivpal_22085725-650x470.jpg)
इटावा : उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव के बीच सुलह के संकेत मिल रहे हैं। दिवाली के अवसर पर इटावा में अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ेगी ।जबकि चाचा के भी दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को साथ लेने का काम करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार चाचा शिवपाल का सम्मान पहले से ज्यादा किया जाएगा।
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हुए गठबंधन के दौरान मऊ में आयोजित रैली का कार्यक्रम किया गया है। जिसमें अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी छोटे दल हैं उनको जोड़ा जाएगा और सौभाग्य से चाचा का भी एक दल है और उस दल को साथ लेने का काम करेंगे। चाचा का पूरा सम्मान होगा और उनका सम्मान पहले से ज्यादा होगा।
वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल होती जा रही है भारत के गृह मंत्री जी ने लखनऊ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंच पर नहीं देख पाए कौन खड़ा है। जिन पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जान लेने के सबूत है सरकार उसे संरक्षण दे रही है।