किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास,FIR हुई दर्ज
क्षेत्र का एक परिवार भट्ठे में रहकर मजदूरी का कार्य करता
कौशांबी : कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में स्थित ईट भट्टे पर मजदूर के बेटी से दुष्कर्म का प्रयास। बच्चे के मजदूरों ने मालिक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ईट भट्ठे के मालिक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि चरवा थाना क्षेत्र का एक परिवार भट्ठे में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। घर में बेटी को अकेला देख मालिक घर में घुस गया वह नशे में था। उसने किशोरी का हाथ पकड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
पीड़ित किशोरी बड़ी मुश्किल से दीवाल फोन कर मौके से भाग गई। सुबह परिजनों के घर पहुंचने पर किशोरी ने पूरी घटना अपने घर वालों को बताई। पीड़ित की मां ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी मालिक पंकज के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
मंझनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है मालिक के खिलाफ जांच की जा रही है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।