![](/wp-content/uploads/2021/11/images-63.jpeg)
दीपावली पर पीएम मोदी ने राजौरी में जवानों से की मुलाकात
जम्मू कश्मीर। आज दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू -कश्मीर में सीमावर्ती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की है।
2014 में प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सियाचिन का दौरा किया था। तब से वे हर वर्ष दीपावली पर किसी सीमावर्ती क्षेत्र में जाते है और जवानों से मुलाकात करते है। प्राप्त जानकारी अनुसार जब पीएम मोदी सुबह अपने आवास से निकले, तो सुरक्षा के कम से कम इंतजाम थे। पीएम की इस यात्रा के लिए किसी भी प्रकार का खास इंतजाम नहीं किया गया था। जिससे कि आज दीपावली के दिन लोगों को असुविधा नहीं हो। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को राजौरी समेत अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था और इस दौरान उन्हें जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों से अवगत कराया गया था।