![](/wp-content/uploads/2021/11/images-59.jpeg)
IndiaIndia - World
मणिपुर में आए भूकंप के झटके , रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता
मणिपुर। गुरुवार को सुबह मणिपुर की मोइरांग में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने के अनुसार भूकम्प की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलाजी ने बताया कि, ” भूकंप मोइरांग से 52 किलोमीटर और 57 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व की गहराई पर आया। वही NCS ने ट्वीट के जरिये बताया कि , ” भूकंप गुरुवार सुबह 6 बजकर 55 सेकेंड पर आया। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।”