दीपोत्सव पर पीएम और राष्ट्रपति समेत इन लोगों ने दी दीपावली की बधाई
दिल्ली । आज पूरा देश दीपावली का पावन त्यौहार मना रहा है। दीपावली के पावन अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामना सन्देश दिया है।
राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये देश वासियों को दिपावली का बधाई संदेश देते हुए लिखा कि, “दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्योहार को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्प लें।’
पीएम मोदी ने दी देश वासियों को बधाई
दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीपावली पर अपने ट्विटर अकाउंट से देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि, “दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।’
अमित शाह ने भी दी दीपावली पर बधाई
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को बधाई दी है।उन्होंने कहा है कि, ” सभी को “दीपावली” की हार्दिक शुभकामनाएं।प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।’