
जानिए आखिर किन कारणों के चलते बुजुर्ग ने किया अपनी बेटी का सौदा, 9 साल की बच्ची के लगाए इतने दाम
काबुल। अफगान में तालिबान के लौट आने के बाद अफगानियों को मुश्किलें बढ़ गयी है। अफगानिस्तान के निवासी दाने दाने को मोहताज होते चले जा रहे है। अफगानिस्तान के लोग दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाने में भी सक्षम नहीं रहे है। मजबूर लोग अपने बच्चों का सौदा करने पर मजबूर है।
एक ऐसा मामला अफगानिस्तान में देखने को मिला है, जहां एक 55 वर्षीय पिता ने अपनी 9 साल की बच्ची का बूढ़े से सौदा कर दिया है। पिता ने इस बच्ची का बतौर दुल्हन सौदा किया है।
परिवार चलाने को किया बेटी का सौदा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , अफगानिस्तान के अब्दुल मलिक नाम के बुजुर्ग ने अपनी 9 वर्ष की आयु की बच्ची परवाना मलिक का सौदा कर दिया हैं । बुजुर्ग के परिवार में कुल आठ लोग है। बुर्जुग पूरे परिवार समेत राहत शिविर में रहते है। लाख कोशिश के बाद भी वे जब अपने परिवार का भरण पोषण न कर पाए , तो उन्होंने अपने बच्ची को मजबूरी में बेच दिया।
परवाना ने कही ये बात
जानकारी अनुसार, सौदे के बाद पिता अब्दुल फूट – फूट कर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा कि, , ‘ये अब तुम्हारी (कोरबान) दुल्हन है, कृपया इसकी देखभाल करना, अब यह तुम्हारे जिम्मे है, इसे मारना मत.’ । बेटी का सौदा करने के बाद अब्दुल बिल्कुल टूट चुके है। वे रात भर सो भी न पाए। परवाना ने बताया कि, “मेरे पिता ने मुझे इस लिए बेचा क्यों कि हमारे पास खाने के पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने एक बूढ़े के साथ मुझे बेच दिया। ”