बिहार के बेतिया में इतने रुपये लेते हुए पकड़े गए सीओ, जमीनी विवाद निपटाने के लिए मांगी रिश्वत
बिहार। अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बिहार के पश्चिमी चंपारण बेतिया में एक सीओ श्याम कांत प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ा गया है। अन्वेषण ब्यूरो टीम ने सीओ को ढाई लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक एक जमीनी विवाद निपटाने को लेकर सीओ ने ढाई लाख रुपयों की रिश्वत ली है।
अन्वेषण ब्यूरो टीम की एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी कार्रवाही है। बीते मंगलवार की सुबह अन्वेषण ब्यूरो टीम ने ये कार्रवाही सीओ के घर पर की थी। बेतिया के रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने बीते माह शिकायत दर्ज कराई थी। उन के द्वारा दिये गए बयान में बताया गया कि, उनके जमीनी विवाद को खत्म करने के लिए सीओ श्याम कांत प्रसाद उनसे ढाई लाख रुपयों की मांग कर रहे है। इसके साथ पैसे न देने पर कागजी कार्यवाही में मामला उलझा देने की धमकी भी दे रहे है। जिसके बाद निगरानी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सीओ के घर पर छापा मारी की थी।
अन्वेषण ब्यूरो टीम क डीएसपी अरूणोदय पांडेय लीड कर रहे थे । उन्होंने पूरे मामले का खुलासा किया है। बीते मंगलवार 2 नवंबर को योजना अनुसार टीम पटना से सीधे बेतिया पहुंची और सीओ के घर पर उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। सीओ ने तय बातचीत के मुताबिक विनोद कुमार गुप्ता जैसे ही पैसे लेकर वहां पहुंचा। सीओ ने जैसे ही पैसे अपने हाथ में लिए निगरानी टीम ने सीओ को रंगे हाथ पकड़ लिया। निगरानी के अनुसार विनोद कुमार गुप्ता ने लिखित शिकायत की थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।