दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर रहेंगें मुख्यमंत्री योगी
दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा
वाराणसी : आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ दो दिवसीय दौरे पर 12 नवंबर को वाराणसी जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहले मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे जहां वह 2 दिनों तक गृहमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में शामिल है इस दौरान सरकार के कई मंत्री भी वाराणसी पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि पूर्वांचल के सियासी मिजाज को भागने के लिए हमेशा 12 नंबर को काशी दौरे पर हैं। इस दौरान अमीषा के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह 12 नवंबर को दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे और उसी दिन संगठन के साथ बैठक कर पूर्वांचल की सियासी राजनीति के बारे में हाल-चाल जानेंगे। 13 नवंबर को हिंदी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा
केंद्रीय मंत्री के काशी प्रवास की तैयारी की समीक्षा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली की सुबह वाराणसी जा सकते हैं। दीपावली के अगले दिन मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंचायत के साथ बैठक कर तैयारियों को पुख्ता करेंगें ।
दिवाली पर काशी जाएंगी राज्यपाल
गौरतलब है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस बार दिवाली पर काशी घाट पर मनाएंगे। वह 4 नवंबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद दीपोत्सव आयोजन में शामिल हो सकते हैं शाम को उनके गंगा घाट पर जाने का कार्यक्रम भी तय किया गया है।