
झारखंड के पलामू से पुलिस ने जब्त किए अवैध हथियार
पलामू पुलिस ने नौडिहा बाजार थाना क्षेत्र के खिचड़िया मोड़ के पास से टीएसपीसी के दो उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ उर्फ सुदेश, सब-जोनल कमांडर रंजन, एरिया कमांडर उज्ज्वल और नगीना अपने दस्ते के साथ पहाड़ियों पर घूम रहे हैं। विजयगिरी। कुछ लोग उन्हें हथियारों की आपूर्ति करने जा रहे हैं।
उक्त सूचना के आधार पर नौडिहा बाजार के थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव के नेतृत्व में सेना ने छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान जब पुलिस टीम देवनार, हुलसी खुर्द, खिचड़ा पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की आवाज और रोशनी देखी जा सकती थी। मोटरसाइकिल को नजदीक आते देख सिपाही सतर्क हो गए और मोटरसाइकिल को रोकने के लिए घेराबंदी कर दी गई। पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, उसे घेर कर सशस्त्र बलों ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर दो बड़े हथियार मिले, जिसे सशस्त्र बलों ने जब्त कर लिया। पुलिस ने पंकज कुमार सिंह और वीर कुमार सिंह के पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। टीएसपीसी के दस्ते को हथियार पहुंचाने के लिए विजय गिरी पहाड़ी ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार लोगों में मनातू थाना निवासी पंकज कुमार सिंह, पिता सत्यानंद सिंह, ग्राम बूढ़ी, थाना नवाजीपुर पलामू और वीर कुमार सिंह उर्फ बिरजू सिंह, पिता भिखारी सिंह, एस। तांडव तोला कुश है। इनके पास से एक राइफल मैगजीन, एक एसबीबीएल गन, दो देसी पिस्तौल, दो राउंड, तीन 12 बोर के कारतूस, 12 बोर का एक खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार आतंकियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।