पायलटों और कर्मचारियों की अमेरिकी एयरलाइंस में भारी कमी,इतनी उड़ाने हुई रद्द
अमेरिका। इन दिनों अमेरिका की एयरलाइंस कम्पनी बड़ा संकट झेल रही है। जिसकी वजह से हवाई यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह संकट है पायलटों और कर्मचारियों का जिसकी वजह से सैकड़ो उड़ानों को रद्द भी करना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,अभी तक सैकड़ों उड़ानों को इसी वजह से रद्द करना पड़ा है। वही अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ डेविड सीमोर ने बताया कि, ” मौसम में बदलाव के चलते कर्मचारियों की कमी आई हैं जिसके चलते उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। कंपनी के डलास हब में क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी उड़ानों में भी देरी की स्थिति बन सकती है।”
कोविड माहमारी के चलते अमेरिकन एयरलाइंस ने काफी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया था। जिनमे पायलट से लेकर दूसरे स्टाफ के कर्मचारी भी शामिल थे। लेकिन अब इस फैसले का खामियाजा अमेरिकन एयरलाइंस को भुगतना पड़ रहा है। काम को लेकर आ रही किल्लतों को मद्देनजर रखते हुए भारी संख्या में हायरिंग भी शुरू की है।