
कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
साउथ के दिग्गज अभिनेता पुनीत राजकुमार का आज अंतिम संस्कार किया गया। उनको राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुनीत का अंतिम संस्कार कांतिरवा स्टूडियो में किया गया। इस दौरान कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शामिल रहे । अभिनेता पुनीत का 46 वर्ष में हार्टअटैक से शुक्रवार को निधन हो गया था। उनकी अचानक मौत से उनके प्रशंसक समेत फ़िल्म इंडस्ट्री भी काफी दुखी है। उनकी अंतिम विदाई के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही ।
सीएम ने अंतिम संस्कार को लेकर कही ये बात
पुनीत के आख़िरी झलक देखने को उनके प्रशंसको की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । राज्य के सीएम ने बताया कि, जिस तरह से लोगो की भीड़ का हुजूम है उस तरह शनिवार को उनके अंतिम संस्कार को स्थगित कर दिया गया।
निधन के बाद ये फ़िल्म होगी रिलीज
पुनीत ने अपने कैरियर की शुरुआत 1976 में फ़िल्म “प्रेमदा कनिके” से की थी। उन्होंने अभी 29 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने कैरियर बहुत सी हिट फिल्में दी है। अभी हालही में उनकी फिल्म ‘जेम्स और दिवित्व’ बनकर तैयार है । जो अब उनके निधन के बाद रिलीज की जाएगी ।