लखनऊ : यूपी विधानसभा से पहले कई नेता दल बदल में लगे हैं। इसी क्रम में सपा में शामिल 6 बागी विधायकों से नाराज होकर मायावती ने एक बयान दिया है। मायावती ने कहा कि सत्ता के लालची इन नेताओं को जनता खूब समझती है सपा में उनके शामिल से पार्टी को लाभ तो नहीं बल्कि नुकसान अवश्य होगा।
गौरतलब है कि मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा आम चुनाव नजदीक आने पर सब फिर से आए दिन दल बदल के क्रम में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा इस दल बदल के क्रम से किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी। इस दल बदल के क्रम से नाराज़ मायावती ने इन्हें बरसाती मेंढक करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढक ओं को पार्टी से दूर ही रखें। नहीं दूसरा ट्वीट करते हुए मायावती ने कहा कि केवल दल बदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढक ओं की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिले हैं जिनके नाम अब तक देखने सुनने को नहीं मिले थे सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता को समझती है वाहन पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है इस बार यूपी में परिवर्तन अटल है।