वाराणसी: कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके ललितेशपति त्रिपाठी ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे। पहली बार बनारस पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। बता दें कि ललितेश पति त्रिपाठी लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए हंडिया गोपीगंज मिर्जापुर और चुनाव होते हुए बनारस पहुंचे। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि इस दौरान प्रयागराज ,भदोही ,वाराणसी, चंदौली ,मिर्जापुर और सोनभद्र के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता और औरंगाबाद हाउस से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में नौजवान और महिलाएं भी मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रपत्र पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि त्रिपाठी समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन उन्हें कुछ और ही मंजूर था वह नई राजनीति शुरू करना चाहते हैं इसलिए त्रिपाठी ने ममता से मुलाकात करें टीएमसी ज्वाइन की। आपको बता दें कि 2012 में विधायक रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने हाल में ही तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन किया है यदि पार्टी आदेश देगी तो आगामी विधानसभा चुनाव मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे।