![](/wp-content/uploads/2021/10/haugabciv.jpg)
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी समाजवादी पार्टी मैं आज एक बार फिर कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। हरेंद्र मलिक किसानों के बड़े नेता माने जाते हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामा। आपको बता दें कि इस दौरान अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा किस सरकार में सबसे ज्यादा तकलीफ में किसान है और खेती संकट में हैं। इसलिए प्रदेश और केंद्र दोनों से देश का किसान भारतीय जनता पार्टी का सफाया चाहता है। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि अब भारतीय जनता पार्टी को यहां से हटाना है।
गौरतलब है कि आज सपा मुख्यालय में कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक उनके पुत्र पंकज मलिक तथा जिले हैदर पूर्व विधायक राम सागर अकेला और समाज एकता दल के जसपाल सिंह कश्यप आदि नेताओं को सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार ने फसलों को बचाने का काम नहीं किया सरकार धान नहीं खरीद रही है इसलिए किसान धान को आग लगा रहे हैं। और सरकार विज्ञापन दे देकर कहती है देश का किसान उन्नत किसान।
डेढ़ सौ से अधिक विधायकों का टिकट काटेगी बीजेपी
अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि आदेश किसानों का देश है। किसानों की जान जा रही है क्योंकि वह लाइन में लगे। लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर निशान उठाया। अखिलेश यादव ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि यदि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी विधायकों को टिकट न देकर सभी नए चेहरों को तार थे तब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी डेढ़ सौ विधायकों के टिकट काटे गी जिसमें से सो नाराज हैं अक्रिय मुनाफा कहां जा रहा है।