बरेली: एक बार फिर किसानों के साथ आये वरुण गाँधी, कहा- सरकार के सामने गिड़गिड़ाउंगा नहीं
भ्रष्टाचार के साक्ष्य एकत्र कर किसानों के लिए कोर्ट जाऊंगा
बरेली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार को किसानों को लेकर अल्टीमेटम दिया है। वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में धान खरीद देखने मंडी समित जा पहुंचे। जायजा लेने पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने अफसरों से कहा कि भ्रष्टाचार करते हुए शर्म नहीं आती। किसानों के साथ खड़े वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मैं सरकार के सामने गिड़गिड़ा लूंगा नहीं इसकी जगह धान खरीद में हुआ भ्रष्टाचार के साक्ष्य एकत्र कर किसानों के लिए कोर्ट जाऊंगा।
गौरतलब है कि देश में पिछले 11 महीने से लगातार चल रहे किसान आंदोलन को लेकर वरुण गांधी समय-समय पर किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं। वही किसानों के मुद्दों को लेकर वह आज बहरी मंडी समिति में किसानों की धान तलाई का जायजा लेने पहुंचे। अफसरों को फटकार लगाते हुए सांसद वरुण गांधी ने कहा कि पहले तो किसान बाढ़ से बेहाल हुआ फिर आप उनका शोषण कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिनिधि को 24 घंटे धन खरीद केंद्र पर रहने और लगातार धान तलाई कराने के निर्देश दिए।
किसान शब्दों के आंदोलन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीच का रास्ता निकालना चाहिए किसान और सरकार के लिए जो लगातार तारतम्य बना हुआ था उसे फिर से स्थापित किया जाना चाहिए। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि किसान अपने और उनके प्रति हमदर्दी के साथ वार्ता होनी चाहिए उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए।