
जम्मू कश्मीर में खाई में बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा , पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आज डोडा जिले में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से घाटी में बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में आठ लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है , जबकि बहुत सारे लोग घायल भी हुए है। बताया जा रहा है काफी ऊँचाई से गिरने की वजह से बस के कई सारे टुकड़े हो गए है। दुर्घटना इतनी भयंकर हुई है कि आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
सूचना मिलते ही शुरू हुआ राहत व बचाव कार्य
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस तुरंत ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एडिशनल एसपी डोडा ने बताया कि , एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा घटना स्थल पर राहत बचाव अभियान जारी है।
बस का बिगड़ गया था बैलेंस
दरअसल , यह दुर्घटना डोडा जिले के मछीपाल कहरा रोड पर हुई है। मिनी बस जिस वक्त डोडा से थथरी को जा रही थी। उस समय ही बस अनियंत्रित हो गयी और जाकर खाई में गिर गई। हादसे से जोरो को चीख-पुकार मच गयी। तुरंत ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। अधिकारियों ने जतायी मौत के आंकड़े बढ़ने की संभावना ।
पीएम शोक व्यक्त किया
पीएम मोदी ने इस हादसे में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि PMNRF की ओर से दो-दो लाख लोगों की जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जाएंगे, वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया है।