
तैराकी में माधवन के बेटे वेदांत ने जीते 7 मेडल, दीया मिर्जा समेत इन हस्तियों ने दी बधाई
मुम्बई । इस समय बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे जहाँ ड्रग्स केस में जेल की हवा काट रहे है । वही बॉलीवुड के ऐसे भी सितारे है जिनके बेटे देश के नाम को रौशन करने के लिए अपना खून पसीना बहा रहे है। वो सितारे है आर . माधवन अपनी सादगी के लिये मशहूर अभिनेता के बेटे वेदांत ने उनका इन दिनों नाम रौशन कर दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वेदांत के साथ फोटो साझा की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, उनके बेटे वेदांत ने हाल ही में तैराकी में 7 नेशनल पुरस्कार जीते है। जिसके बाद माधवन के फैन्स उनको बधाई देने में लग गए और उनकी परवरिश की तारीफ करते नहीं थक रहे है।
इतने मेडल किये अपने नाम
बेंगलुरु में हुई 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में वेदांत ने 7 मेडल जीते हैं। वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रोन्ज मेडल जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रीले इवेंट में रजत पदक जीता है। जबकि 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
दीया मिर्जा के साथ इन्होंने ने भी बधाई
माधवन के साथ फ़िल्म “रहना है तेरे दिल में ” में काम कर चुकी दीया ने भी माधवन के बेटे वेंदान्त की तारीफ की है। दीया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में माधवन व वेदांत की फ़ोटो के साथ छपी खबर को लगाते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही राज्यसभा के मेंबर अभिषेक मनु सिंघवी ने भी सोशल मीडिया पर वेदांत की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-गुड जॉब वेदांत.. हमे आप पर और आपके पालन पोषण पर गर्व है।