
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व एक दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आगामी 2022 में एक बार फिर योगी सरकार बनेगी। और इस बार प्रदेश में योगी सरकार 300 से अधिक सीटें प्राप्त करेगी। रामदास अठावले ने कहा कि योगी सरकार सभी जाति और धर्म के लोगों की मदद करती है मुद्रा योजना के तहत गरीबों तक आवाज पहुंचा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देश के 31 करोड़ से अधिक गरीबों तक राशन पहुंचा है।
इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार के कसीदे करते हुए कहा कि प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लोन मिला है वही 8 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं। 27 लाख लोगों को आवास मिला है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना धर्म जाति समुदाय को देखकर सभी धर्मों को मिला है। देश में पिछले 11 महीने से चल रहे कृष कानूनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है मलावन के खिलाफ कानून क्यों बनाएंगे सरकार के द्वारा बनाए गए तीनों केस कानून उनके हितों में हैं कानून से पीछे नहीं हटा जा सकता इसमें बदलाव किए जा सकते हैं इससे किसानों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि यदि एक बार कानून वापस लिया गया तो हर बार कानून वापस होते रहेंगे।