सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा में साल्वे से पूछा, ” जब रैली में थे सैकड़ो लोग तो चश्मदीद 23 क्यों ?”
सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई हुई है। सुनवाई के चलते यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने रिपोर्ट सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 68 गवाहों में से 30 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और 23 लोगों ने घटना के चश्मदीद होने का बात कही है।
साल्वे ने SC के सवाल का ये दिया जवाब
इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ” रैली में सैकड़ों किसान थे और सिर्फ 23 चश्मदीद गवाह बने? फिर साल्वे ने जवाब देते हुए कहा कि हमने गवाही हेतु विज्ञापन जारी भी किया गया है। वहां से वीडियो से कुछ सबूत प्राप्त हुए है। मामले की जांच जारी हैं । हरीश साल्वे ने कहा कि, ” उत्तर प्रदेश सरकार सीलबंद लिफाफे में गवाहों के दर्ज बयान दे सकती है। सीजेआई ने कहा कि, ” अगर आपके पास 23 चश्मदीद गवाह हैं तो हरेक पहलू और संभावना को तलाशिए और कदम बढ़ाइए।”