![](/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211026_123733.jpg)
फ़िल्म छिछोरे को मिला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, साजिद ने किया अवॉर्ड सुशांत को समर्पित
मुम्बई। फ़िल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कल ये साबित कर दिया वे कामियाब इंसान के साथ साथ एक अच्छे इंसान और खूबसूरत दिल के धनी भी है। कल उनकी फिल्म “छिछोरे” को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से नवाजा गया । लेकिन फ़िल्म निर्माता साजिद ने यह पुरस्कार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया।
सुशांत के फैंस ने किया साजिद का धन्यवाद
उनकी इस दरियादिली की लोग काफी सराहना कर रहे है। सुशांत के फैन्स ने साजिद को धन्यवाद किया है। आपको पता है कि इस फ़िल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इस फ़िल्म में सुशांत की एक्टिंग को लोगो ने खासा पसंद किया था।
साजिद पूरी टीम धन्यवाद कर, सुशांत को याद किया
67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने छिछोरे के निर्माण में लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया और भारत के प्रतिभाशाली प्रतिभाओं में से एक सुशांत को याद किया।