
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी ने सिर्फ सामाजिक समरसता के नाम पर सिर्फ राजनीति की। कांग्रेस पार्टी में पिछले 30 सालों में पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों का हनन किया। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद देश में हर समाज के लोगों को लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं भूपेंद्र यादव ने 1974 मैं काका कलेवर कमीशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार उस समय यह कहकर दवा देती थी कि इसकी जरूरत नहीं है लेकिन मंडल आयोग का गठन कांग्रेस सरकार में हुआ। इसके चलते कई वर्षों तक पिछड़े समाज के लोगों के अधिकारों को वंचित करना कांग्रेश की पुरानी आदत रही है।
मोदी सरकार में हुआ ओबीसी समाज का उत्थान
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और मोदी की सरकार आने के बाद पिछड़े समाज के लोगों का उद्धार हुआ है। आज ओबीसी समाज को संवैधानिक दर्जा सिर्फ इसलिए मिल रहे हैं क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार है।
आपको बता दें कि भूपेंद्र यादव ने यह बात भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित ओबीसी बुद्धिजीवी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कर रहे थे इस दौरान उन्होंने यह बात कही।