मेरठ: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले हैं चुनाव से पूर्व आज असदुद्दीन ओवैसी मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि किठौर कस्बे के हापुड़ तिराहे के पास गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में ओवैसी का आज एक कार्यक्रम है। जिसको लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रही। ओवैसी की जनसभा को देखते हुए नगर पंचायत के सभा स्थल में साफ सफाई का कार्य जारी रहा इतना ही नहीं मेरठ में होने वाली जनसभा में कई जिलों के लोगों की आने की भी संभावना व्यक्त की गई है।
गौरतलब है कि किठौर विधानसभा में ओवैसी की पहली सभा है। किठौर विधानसभा क्षेत्र राजनीति का गढ़ माना जाता है जो बसपा के मुनकाद अली और सपा नेता शाहिद मंजूर का पैतृक गांव भी है। दोनों ने यहीं से राजनीति शुरू की थी और और दोनों ही नेताओं की मुस्लिम समाज में अपनी अपनी अच्छी पकड़ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए ओवैस उद्दीन ओवैसी नेकेड विधानसभा में अपनी सभा का आयोजन किया है। सभा को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी क्षेत्र में जनसंपर्क कर लो से अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं।
ओवैसी की सभा में पहुंच सकते हैं सपा बसपा के समर्थक
आपको बता दें कि किठौर में आज वैसी की होने वाली जनसभा में आज सपा बसपा के हजारों समर्थक पहुंच सकते हैं। क्योंकि कि 4 विधानसभा में ओवैसी की पार्टी कब कोई कद्दावर नेता नहीं है। पिछोर विधानसभा में अधिक मात्रा में सपा बसपा और लोक दल के समर्थक हैं। लोगों का कहना है कि ओवैसी की सभा में सपा बसपा और लोकदल के समर्थक ही सभा में जुटेंगे।