फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व गठबंधन को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर गठबंधन को लेकर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को छोड़ किसी से भी गठबंधन करने को तैयार है। लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी ही है। विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर फतेहपुर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने यह बात कही। वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव ने बसपा और कांग्रेस का नाम लेने से भी परहेज किया। जिसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पूर्णतया समाजवादी पार्टी में ही होंगे।
गौरतलब है कि जहां भी शिवपाल यादव की अगुवाई में सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा पहुंच रही है वहां काफी भीड़ देखने को मिल रही है जिससे यह साफ है कि जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। भाजपा सरकार ने एक भी सड़क या किसी नदी में शेर को निर्माण नहीं कराया।
शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा चुनाव में काला धन वापस लाने भ्रष्टाचार को 100 दिन समाप्त करने करोड़ों लोगों को नौकरी देने का और किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने एक विवाद आप उड़ा नहीं किया। सत्ता में आते ही सरकार ने क्या हाल किया कि जनता परेशान है बेरोजगारी बढ़ गई कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।