पुरुषों के चेहरे को चमकदार बनाएगा घर का ये आसान सा नुस्ख़ा, आज ही आजमाएं
महिलाओं की तरह पुरुष भी चेहरे की तमाम समस्याओं का सामना करते है। जैसे मुहांसे , दाग – धब्बे , ब्लैकहेड्स आदि। जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती पर असर तो पड़ता है। उनके चेहरे का आकर्षण भी कम हो जाता है। दूसरी तरफ पुरुष महिलाओं की अपेक्षा अपनी चेहरे की केअर भी कम ही करते है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों को इस्तेमाल कर के पुरुष अपनी त्वचा को आकर्षक और चमकदार बना सकते है। आइए जानते है पुरुषों के स्किन केयर के आसान तरीके….
टमाटर का रस
टमाटर के रस के अंदर विटामिन सी काफी मात्रा पाई जाती है। इसलिए सप्ताह में कम से कम दो बार टमाटर के जूस में थोड़ा नींबू का रस के साथ मिक्स कर के चेहरे और फिर गर्दन पर लगा ले। जब यह मिक्सचर चेहरे पर सूख जाए, तो चेहरा धो लें. इससे त्वचा में निखार आ जाएगा।
बेसन और दही
पिंपल्स, दाग-धब्बे, टैनिंग आदि से निजात पाने के लिए बेसन व दही से बना फेस पैक बना ले । इसे बनाने के लिए आप एक समान मात्रा में बेसन और दही ले लें और फिर उन दोनों को आपस मे मिला ले। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर लगा ले । इस मिश्रण को लगभग 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दे । इसके बाद अपने चेहरे को धो ले। इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें।
सेब
ऑयली स्किन, मुंहासे आदि से निजात पाने के लिए सेब को पीसकर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू मिला लें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा रहे दे। उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें।