India - Worldworld
भूकंप के झटकों से हिला नेपाल, रिएक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता
नेपाल। बीते रविवार को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए । जिसकी वजह लोगों के मन में भूकंप की दहशत है। दोपहर में आए अचानक भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गयी है। नेपाल के सीम्सोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के सिंधुपालचौक जिले को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तुरंत ही हर शख्स अपने – अपने घर से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने या अन्य किसी भी प्रकार से नुकसान की बात सामने नही आई है।