ब्रिटेन की कम्पनी ने निकाला खास ऑफर, बिस्तर पर सोने के मिलेंगे 25 हजार
ब्रिटेन। बेशक इस हेडलाइन ने आपको हैरत में डाल दिया हो पर यह सच है । ब्रिटेन की एक कंपनी ने कुछ ऐसा ही ऐड जारी किया है। जिसमें कर्मचारी को मात्र सोने के 25000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। इस खबर के बाद लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी है। लोगों तेजी से आवेदन करना भी शुरू कर दिया है।
कम्पनी ने रखी है ये शर्त
दरअसल, यह पूरा मामला ब्रिटेन की एक कंपनी से जुड़ा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , ब्रिटेन की एक गद्दा बनाने वाली कंपनी ने एज अजीबोंगरीब नौकरी निकाली है। इस नौकरी में कर्मचारी सिर सोना है। न तो कुछ काम करना है न ही कहीं जाना है। इतना भी नहीं कंपनी ने तय किया है वह बिस्तर कर्मचारी के घर भेजवा देगी। लेकिन इसके साथ ही कम्पनी ने एक शर्त भी रख दी है।
कर्मचारी को बिस्तर पर बिताने होंगे 7 घण्टे
कम्पनी की शर्त यह है कि कर्मचारी को प्रतिदिन बिस्तर पर लगभग 7 घण्टे बिताने होंगे। इस दौरान कर्मचारी को कम्पनी को यह सूचना देनी होगी गद्दों में क्या सुधार करने की जरूरत है और गद्दे कैसे है। इसके लिए कम्पनी के कर्मचारी लगातार संपर्क में। बने रहेंगे ।
कर्मचारी द्वारा कम्पनी को देनी होगी ये जानकारी
इस कंपनी की नाम ‘क्राफ्टेड बेड्स’ है। कंपनी द्वारा निकाले गए विज्ञापन में पद का नाम मैट्रेस टेस्टर बताया गया है। इन कर्मचारियों को कंपनी की ओर से 24,000 पाउंड्स (लगभग 25 लाख रुपये) का सालाना वेतन दिया जाएगा। मैट्रेस टेस्टर को साप्ताहिक आधार पर हाई क्वालिटी वाले मैट्रेस को टेस्ट करना होगा और अपनी रिपोर्ट मैनेजर को भेजनी होगी। रिपोर्ट में गद्दे की क्वालिटी के बारे में बताना होगा।