![](/wp-content/uploads/2021/10/images-55.jpeg)
वैक्सीन लगाने पहुंची टीम को महिला ने कोबरा दिखाकर डराया और फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। अजमेर के एक जिले में जब स्वस्थकर्मी घर – घर कोविड वैक्सीन लगाते एक गांव में पहुंचे तो एक महिला ने वैक्सीन से बचने के लिए स्वस्थकर्मी को कोबरा दिखा कर डराया। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वैक्सीन लगाई तो सांप से डसवा दूंगी – सपेरन
दरअसल , पूरा मामला अजमेर के नागेलाव का है जहाँ घर – घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाने का काम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। वही वैक्सीन लगाती हुई टीम एक डेरे में जा पहुंची । जहां मौजूद एक सपेरन ने वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया। जब स्वस्थकर्मी उसे वैक्सीन के लिए समझाने लगे तो उसने कोबरा से स्वस्थ कर्मियों को डराना शुरू कर दिया। सपेरन ने कहा – वैक्सीन लगाई तो सांप से डसवा दूंगी। इसके बाद काफी देर तक स्वास्थ्य कर्मी उसे समझाते रहे तब जाकर वो वैक्सीन के लिए तैयार हुए । उसके बाद डेरे के तकरीबन 20 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।
ब्लाक प्रमुख ने कहीं ये बात
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम मोयल ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप ब्लॉक अंतर्गत वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए घर – घर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके लिए पीएचसी नागेलाव में कार्यरत डॉ. चारु झा के निर्देशन में एएनएम किरण कोविड स्वास्थ्य सहायक नरेंद्र कुमार के अलावा आशा सहयोगिनी प्रीति चौहान और मंगलीदेवी चौधरी नागेलाव में कालबेलिया के डेरे पर पहुंचे थे।