कश्मीर में सेना के आतंक विरोधी अभियान को मिली बड़ी सफलता , बीती रात तीन मुठभेड़ में इतने आतंकी ढेर
जम्मू – कश्मीर। सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में बढ़ रहे आतंकवाद को कम करने के लिए आतंक विरोधी अभियान की शुरुआत की है। ककश्मीर में यह अभियान 8 अक्टूबर से शुरू किया गया है। अब तक इस अभियान के तहत 9 बार आतंकियों और सुरक्षा एजेंसियों के भिड़ंत हो चुकी है। इन मुठभेड़ में अब तक 11 आतंकी ढेर हुए है।
मुठभेड़ के दौरान इतने आतंकी ढेर
शुक्रवार की रात कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के होने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को मिली । जिसके बाद सुरषा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और यह सूचना सही निकली। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और आतंकदियों के बीच मुठभेड़ हुई , जिसमें एक आतंकी शाहिद मारा गया। वहां दूसरा सर्च ऑपरेशन श्रीनगर के बेमिना में चल रहा था। दूसरी मुठभेड़ में बेमिना में भी TRF का एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान तनजील के तौर पर हुई है।
श्रीनगर से तीनों आतंकी थे फरार
जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर जोन के IG विजय कुमार ने कहा मारे गए दोनों आतंकी श्रीनगर में हुई टारगेट हत्याओं में शामिल थे। दोनों आतंकी श्रीनगर के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक श्रीनगर में अभी तीन और आतंकी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलवामा के पांपोर में मुठभेड़ जारी
इतना ही नहीं आधी रात में पुलवामा के पांपोर में मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में दो आतंकी फंसे है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये लश्कर के टॉप कमांडर उम्र मुश्ताक है। यह आतंकी टॉप – 10 सूची में शामिल है। बताया जाता है कि उमर पर दो पुलिसकर्मियों को मारने का आरोप है। इस मुठभेड़ का अभी को नतीजा नहीं आया है क्योंकि यह मुठभेड़ अभी जारी है।