![](/wp-content/uploads/2021/10/images-33-640x470.jpeg)
चंद मिनटों में लौटेगी चेहरे पर चमक , बस आजमाएं ये आसान से नुस्खे
भारतीय घरों में आसानी से उपलब्ध होने वाली सामान में से एक है चावल, भारत में लोग चावल को बड़े ही आनन्द से खाते है। लेकिन क्या आप जानते है चावल खाने में जितना स्वादिष्ट होता है। उतना ही ब्यूटी के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसीलिए आज हम लेकर आये है आपकी ब्यूटी के लिए चावल के कुछ नुस्खे जो आपके खूबसूरती को और चार चांद लगाने का काम करेंगे।
आज हम आपको चावल से facial का आसान तरीका बताएंगे। इससे न सिर्फ आपके पार्लर के पैसे बचाने का काम करेगा बल्कि आपकी त्वचा भी चमक उठेगी । इसके साथ ही पिंपल्स , झुर्रियों और सनटैन जैसे problem से भी निजात मिलेगी ।
इसके लिए आपको चाहिए
चावल – मुट्ठीभर
विटामिन-ई जेल – 1
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी – 1/2 चम्मच
चंदन पाउडर -1/2 चम्मच
गुलाबजल – थोड़ा-सा
कैसे करें पैक को तैयार
1- सबसे पहले चावल को 2 – 3 घण्टे के भीगने के लिए रख दे।
2- भीगने के बाद चावल को अच्छी तरह पीस ले और फिर चावल को छान कर अलग कर दे।
3- इसके बाद चावल के पानी को पैन में धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक वो क्रीम न बन जाये। क्रीम बनने के बाद उसे ठंडा होने को रख दे ।
4- अब 1 चम्मच चावल का पेस्ट, 1 विटामिन-ई जेल, एलोवेरा जेल, शहद, मुल्तानी मिट्टी चंदन पाउडर और गुलाबजल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर के पैक बना ले ।
5- वही स्क्रब तैयार करने के लिए साइड में रखे हुए चावल में थोड़ा-सा शहद व गुलाबजल मिलाकर बनाया ले ।
कैसे करें इस्तेमाल?
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने चेहरे को गुलाबजल या क्लीजिंग मिलाकर अच्छी तरह साफ करें, ताकि धूल मिट्टी निकल जाए।
स्टेप 2:
इसके बाद चावल के स्क्रब को चेहरे पे हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें। अब डेड स्किन निकल जाएगी और स्किन भी ग्लो करेगी। स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर कॉटन के कपड़े से साफ कर लें।
स्टेप 3:
इसके बाद पैक को चेहरे पर लगाकर कम से कम 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो पानी या गुलाबजल की मदद से चेहरे पर मसाज करें। फिर इसे कॉटन के कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल या गुनगुने पानी से धो लें।
स्टेप 4:
आखिर में गुलाबजल और एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे पर थपकी देते हुए लगाएं। इसके बाद थोड़ा-सा बादाम तेल हथेलियों पर डालकर रगड़े। जब हाथ गर्म हो जाए तो उसे चेहरे पर हल्की मसाज करते हुए लगाएं ऐसे ही छोड़ दें।