![](/wp-content/uploads/2021/10/508403-op-rajbhar.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा से पूर्व एक बार फिर एनडीए से नाता तोड़ चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। राजभर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती हैं। राजभर ने कहा कि पार्टी गठबंधन के ऐलान की आधिकारिक घोषणा 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में होने वाली पंचायत में किया जाएगा।
राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी के मुद्दों के साथ जो भी पार्टी होगी उसी के साथ पार्टी का गठबंधन होगा चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो कांग्रेस और सपा व बसपा हो।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर लगातार प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी मुक्त शिक्षा न्याय समिति रिपोर्ट की सिफारिश लागू करने को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। और जो पार्टी इन मुद्दों को लेकर बात करेगी उसी के साथ ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन होगा। उन्होंने कहा भाजपा का समर्थन करती है तो उनका स्वागत है। राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है।
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में ओमप्रकाश राजभर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के दौरान भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने वाले सभी दल के नेता देख सकते हैं। राजभर ने कहा कि मोर्चा ने तय किया है कि जो भी इन मुद्दों पर समझौता करेगी उसी के साथ उनका गठबंधन होगा।बता दें कि 27 अक्टूबर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 19 वां स्थापना दिवस है इसी दिन राजभर इस अवसर पर गठबंधन को लेकर ऐलान करेंगे।