
TourismUttar Pradesh
UP : ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी,लोगों ने की जमकर पिटाई
सिपाही को दौड़ा लिया और उसकी वर्दी फाड़ दी
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि अलीगढ़ के गांधी पार्क क्षेत्र में आगरा रोड स्थित दुबे के पड़ाव के पास ट्रैफिक पुलिस का टेंपो के किराए को लेकर विवाद हो गया। जिसमें ट्रैफिक सिपाही ने एक सवारी को मारपीट में घायल कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को दौड़ा लिया और उसकी वर्दी फाड़ दी।
जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी वर्दी में था टेंपो चालक के द्वारा किराए मांगने पर पुलिसकर्मी मैं उसे धमकाया। इस पर टेंपो में सवार सवारियों ने इसका विरोध किया तो सिपाही ने सवारियों को गाली गलौज व मारपीट की। इस दौरान युवक के मुंह से खून निकला और जब पुलिसकर्मी अपने सहयोगियों को बुलाने लगा तब वहां के लोगों ने पुलिस कर्मी का विरोध किया और युवक के बचाव में सामने आए।