पुलिस के सख्त पहरे के बीच हुआ मुख्यमंत्री चन्नी के बेटे का विवाह
साधारण तरीके और रीती रिवाज़ों के साथ हुआ मुख्यमंत्री चन्नी के बेटे का विवाह
नई दिल्ली |रविवार को पुलिस के सख्त पहरे की बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बड़े बेटे नवजीत सिंह का विवाह डेराबस्सी के गांव अमलाला की सिमरनधीर कौर के साथ फेज-3बी 1 स्थित गुरूद्वारा श्री साचा धन साहिब में बिल्कुल साधारण अंदाज में हुआ। अपने बेटे नवजीत सिंह के विवाह की खुशी में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने घर से खुद कार चलाकर फेज 3बी 1 स्थित गुरूद्वारा साहिब पहुंचे।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/sirfira-climbed-the-car-one-person-including-a-woman-died/
बता दें विवाह संपन्न होने के बाद भी अपनी निजी कार से ही वह घर लौटे। शादी का कार्यक्रम बिल्कुल साधारण तरीके से रखा गया था।विवाह कार्यक्रम में कई ख़ास और दिग्गज लोग भी शामिल हुए।
शादी में पहुंचे मेहमानों के लिए गुरूद्वारा साहिब के अंदर लंगर का इंतजाम किया गया था। नव दंपती को आशीर्वाद देने आने वाले प्रत्येक मेहमान लंगर छककर वापस लौटे। खास बात यह कि सीएम ने अपने बेटे की शादी को बिल्कुल सादे रीति रिवाज़ों के साथ संपन्न किया और गुरूद्वारा साहिब में आने वाले मेहमानों के चलते शहरवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।