IPL 2021 : आज पहले क्वालीफ़ायर में चेन्नई का मुकाबला दिल्ली से
हार की हैट्रिक के साथ मैदान में उतरेगी चेन्नई
नई दिल्ली : आई पी एल 2021 अंतिम पड़ाव आ गया है प्ले आप का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज पहले क्वालीफायर मुकाबले में 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग का सामना पिछले सीजन की फाइनली दिल्ली कैपिटल से होगा। या मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा वह दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रायचंद बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता से खेलना होगा।
हार की हैट्रिक के साथ मैदान में उतरेगी चेन्नई
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग टीम लगातार लीग चरण में अपना दूसरा स्थान हासिल किया है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लगातार व तीन मुकाबले हारकर आज पहले क्वालीफायर में उतरेगी वही सबसे अहम बात यह है कि चेन्नई दिल्ली के खिलाफ लगातार मैच हार रही है।
आखिरी लीग मैच हारी दिल्ली कैपिटल्स
वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अपना आखिरी लीग मैच में हार का सामना किया था। विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया था जिसमें केस भारत ने आखिरी गेंद में शतक लगा टीम को जिताया था।