लखीमपुर : पीड़ित परिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सौंपी चेक
हरसिमरत कौर बादल पीड़ित परिवार से
बहराइच : लखीमपुर-खीरी मामले में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक कई नेता लगातार पीड़ित किसानों के साथ मिल रहे हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर अकाली दल नेता हरसिमरत कौर लखीमपुर पहुंची । आपको बता दें कि कांग्रेस की प्रियंका और राहुल गांधी पहले ही पुलिस परिवार से मिल चुके हैं उसके बाद अखिलेश यादव आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह अब उसके बाद हरसिमरत कौर बादल पीड़ित परिवार से मिली यहां उन्होंने आज पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल की पत्नी वासियों मल अकाली दल के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर देर रात बहराइच पहुंची जहां उन्होंने मोहनिया में मृतक गुरविंदर सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया इस दौरान वह परिवार का दुख साझा करते हुए उन्हें ₹21000 की सहायता राशि प्रदान की।