छत्तीसगढ़ के सीएम व पंजाब के डिप्टी को लखनऊ में उतरने की नहीं दी इजाज़त
लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया आदेश, दोनों के विमान उतरने नहीं चाहिए
लखीमपुर खीरी| लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का मामला आग की तरह फैल रहा है। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं यह आग दूसरे प्रदेशों तक भी पहुंच गई है। सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को भी उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से मिलने से रोक दिया। दोनों के विमानों को लखनऊ में उतरने ही नहीं दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम व पंजाब के डिप्टी को लखनऊ में उतरने की नहीं दी इजाज़त|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/lucknow-artifact-market-gave-stage-youth-participated-enthusiastically/
गौरतलब है कि लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद दोनों ने सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचने की घोषणा की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। सूत्रों के अनुसार उन्हें इजाज़त न मिलने की वजह उनके लखीरमपुर जाने से कानून व्यवस्था को खतरा पैदा होना बताया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी से कहा है कि दोनों के विमानों को उतरने की इजाज़त न दी जाए।
सीएम भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कहा कि भाजपा अपने खिलाफ कोई आवाज़ बर्दाश्त नहीं कर सकती। अधिकांश विपक्षी नेता या तो हिरासत में हैं या नजर बंद। हम केंद्रीय मंत्री को हटाने की मांग करते हैं। यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि हत्या है।