मुख्यमंत्री ने नौसेना के लेफ्टिनेन्ट कमान्डर रजनीकांत यादव को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जिले में नौसेना के ऑन-ड्यूटी लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उत्तराखंड राज्य में एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीकांत यादव की मृत्यु हो गई।
योगी आदित्यनाथ ने रजनीकांत के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने श्री रजनीकांत यादव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही जिले में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने रजनीकांत के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है. श्री यादव के परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद की जायेगी.
प्रतापगढ़ पहुंचा शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश का पार्थिव शरीर
उत्तराखंड के चमोली में भूस्खलन में शहीद हुए योगेश त्रिपाठी का पार्थिव शरीर भी उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. शहीद योगेश जेठवाड़ा थाना क्षेत्र के बालीपुर परसन गांव के रहने वाले थे. उनके अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीण एकत्र हुए। लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश त्रिशूल पहाड़ी पर चढ़ते समय शहीद हो गए थे। प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने परिवार को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी निर्देश दिया है.