TrendingUttar Pradesh
Lakhimpur Kheri Violence: पंजाब से किसी को यूपी न भेजें, पढ़िए योगी सरकार का पत्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सोमवार को पंजाब सरकार को पत्र लिखा गया. दरअसल, लखीमपुर मामले के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच यूपी सरकार की ओर से मांग की गई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र में कहा है कि पंजाब से किसी भी व्यक्ति को उत्तर प्रदेश नहीं भेजा जाए। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प के बाद से मामला गरमा गया है. एक ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान लखीमपुर जा रहे हैं। वहीं राजनीतिक दल भी लखीमपुर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
नेताओं को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। इस बीच योगी सरकार ने मांग की है कि पंजाब के किसी भी नागरिक को यूपी और खासकर लखीमपुर भेजने की इजाजत नहीं दी जाए।