
सोनीपत से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, पढ़ें पूरी ख़बर
घरवालों ने निगला ज़हर, प्रताड़ित करने का केस हुआ था दर्ज
सोनीपत की महावीर कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने। बहू द्वारा पुलिस को दी गई प्रताड़ना की शिकायत के बाद उसके पति, सास और ससुर ने निगल लिया ज़हर। तीनों को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोनीपत से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/capt-amarinder-singh-removed-the-name-of-congress-from-twitter/
महावीर कॉलोनी निवासी अंकित की पत्नी डॉली ने अपने ससुर दिनेश, सास ब्रजेश और पति अंकित के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को पूछताछ के लिए तीनों को थाने में बुलाया था। इस दौरान डॉली के भाई व अन्य भी मौजूद थे।
आरोप है कि अंकित की उनके माता-पिता के साथ कहा सुनी हुई थी। इससे आहत होकर गुरुवार सुबह तीनों ने जहर निगल लिया। तीनों की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उपचार के दौरान पहले अंकित और दिनेश की मौत हो गई। कुछ ही देर बाद ब्रजेश ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच शुरू कर दी ।