कानपुर : मनीष गुप्ता के घर पहुंचे पूर्व CM अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर
कानपुर : गोरखपुर में कानपुर के व्यवसाई मनीष गुप्ता की हत्या के बाद आप मामला लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रियंका गांधी के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर पहुंच कर उनके परिजनों से बात कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले उनके परिजनों से मिलने कानपुर पहुंचे। कानपुर पुलिस ने घर का दरवाजा बंद कर दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक अखिलेश को घर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। अखिलेश फिलहाल घर के बाहर खड़े हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह काम पुलिस से जबरन कराया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को दो करोड़ की मदद होनी चाहिए।
मनीष के परिवार को समाजवादी पार्टी देगी मदद
कानपुर मनीष गुप्ता के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने मुलाकात के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी उनके परिजनों को ₹2000000 देने का ऐलान किया है। बता दें कि अखिलेश यादव पीड़ित परिजनों से मिले लेकिन इनके साथ आई हजारों की भीड़ को घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।