
यूपी : 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे केंद्रीय
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर लखनऊ दौरे पर हैं। बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल होने हैं लखनऊ आ रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अक्टूबर को लखनऊ दौरे पर होंगे । वहां पर बदलते नगरी परिवेश थीम पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। आजादी के 75 में वर्ष के उपलक्ष में केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा लखनऊ में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
बता दें कि बदलते नगरी प्रवेश थीम पर आधारित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
इस कार्यक्रम में नगरी विकास से संबंधित 75 नई तकनीक पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से एक भी प्रदर्शनी लगेगी इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी शहरों में हुए विकास का प्रदर्शन किया जाएगा। मंत्री आज तो टंडन ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के नगर विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व विशेषज्ञ भाग लेंगे।