
कानपुर : आज पीड़ित परिवार के मुलाकात करेंगे सीएम योगी
कानपुर दौरे के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे
कानपुर : गोरखपुर में कानपुर व्यवसाय मनीष गुप्ता की हत्या के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कानपुर दौरे के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं परिवार का कहना है कि यह हत्या है जिसे पुलिसकर्मियों ने मिलकर अंजाम दिया है। परिवार जनों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पति-पत्नी का आरोप है कि डीएम और एसएसपी पर भरोसा नहीं है। वहीं परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।
व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि मुख्यमंत्री आज हम लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान हम लोग उनसे न्याय की गुहार लगाएंगे साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांगी करेंगे।
नौकरी से पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग
मनीष मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा है कि जब आते हैं फिर लेकर थाने पहुंची। उन्होंने बताया कि उस समय सभी डीएम एसएसपी ने हमसे बताया कि सभी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी थे । ऐसे समय में उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता। वहीं धरने पर बैठे के पश्चात मुकदमा लिखने की बात कही। नच ने मांग की है कि सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।
डीएम एसएसपी का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें गोरखपुर के डीएम और एसएसपी पीड़ित परिवार पर मुकदमा लिखाने का दबाव डाल रहे है।