
UP : ऊर्जा मंत्री ने अजय लल्लू के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कराये बयान
अजय लल्लू ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में उनके खिलाफ भ्रामक बयान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर दर्ज कराए के परिवाद पर उन्होंने कोर्ट में आज अपनी गवाही दर्ज कराई । इस मामले में कोर्ट ने आगामी 4 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है। बता दें कि श्रीकांत शर्मा ने अजय कुमार लल्लू पर मानहानि का केस दर्ज करवाया। श्रीकांत शर्मा ने के मुताबिक अजय लल्लू ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में उनके खिलाफ भ्रामक बयान जारी किए थे।
गौरतलब है कि परिवाद में अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि गरीब जनता की बिजली कुछ शो और हजार रुपए के बकाया पर कटवा देने वाले मंत्री जी विभाग के खजानो से हजारों करोड़ों रुपए देशद्रोहियों से जुड़ी कंपनियों को देते हैं। इतना ही नहीं अजय कुमार लल्लू ने मांग की थी कि उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए क्योंकि अक्टूबर 2017 में ऊर्जा मंत्री दुबई गए थे और वहां किन-किन लोगों से मुलाकात की इसका विवरण जनता को बताया जाए।
ऊर्जा मंत्री के दुबई दौरे को लेकर उठाए थे सवाल
अजय कुमार लल्लू ने श्रीकांत शर्मा के दुबई दौरे पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा ऊर्जा मंत्री उस समय दुबई दौरे पर थे जब डी एच एफ एल का पैसा सनब्लिंक कंपनी को दिया जा रहा था। इस द 10 दिन की आधिकारिक यात्रा का उद्देश बताएं। क्योंकि डीएचएफएल के साथ सांठगांठ करके ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि का पैसा डीएचएफएल को दे दिया गया और वह पैसा फस गया।