
समर्थन कह कर बैठक में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला
पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
बिहार में पंचायत चुनाव का पहला चरण हुआ संपन्न, लेकिन खूनी संघर्ष की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक ताज़ा मामला खगड़िया का आया है, जहां चुनावी रंजिश के कारण दो लोगों को गोली मार हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना बेलदौर थाना के रोहियामा गांव की है। दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। मृतकों के नाम किशन चौधरी और हरबेल यादव हैं बताये गए हैं। समर्थन कह कर बैठक में मार दी गोली|
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/troubled-by-wifes-suspicion-husband-put-to-death-know-the-whole-matter/
समर्थन कह कर बैठक में मार दी गोली
सूत्रों के अनुसार, किशन चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि उसके पति पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव में खड़ा होना चाह रहे थे। गांव के लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा था। लोगों के समर्थन करने के बाद ही उन्होंने पंचायत समिति पद पर खड़ा होने का फैसला किया था, लेकिन ढोलन चौधरी और उसके लोगों ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पति गांव में बैठक के लिए घर से निकले थे और बैठक में ही उनकी हत्या कर दी गई।
बता दें डबल मर्डर की इस घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संत्वाना दी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।