![](/wp-content/uploads/2021/09/1581428338-8634.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जहां सभी पार्टियां युद्धस्तर पर तैयारी कर रही हैं वही आम आदमी पार्टी ने फिर 70 संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी 100 संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर चुकी है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के द्वारा जारी दूसरी सूची में सभी जातियों को साधने की कोशिश की गई है इस क्रम में दूसरी लिस्ट में 19 ब्राह्मण, 13 दलित ,5 मुस्लिम को बतौर उम्मीदवार घोषित किया गया है।
पार्टी सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी जल्दी तीसरी सूची भी जारी कर देगी जिससे संभावित उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में जाने का मौका मिल सके और लोगों को आम आदमी की सरकार बनाने के लिए प्रेरित कर सकें।
पार्टी के द्वारा जारी दूसरी लिस्ट राष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे की उपस्थिति में है जारी की गई वही प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि शुरुआती दौर में इन प्रत्याशियों को विधानसभा प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी जा रही है यह दिन का कारक बेहतर रहा तो इन्हें वह चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित करेंगी।