
हरियाणा के सिरसा जिले से आयी एक दुखद ख़बर, पढ़ें पूरा मामला
मुंह ढक कर घर के अंदर आया और किया हमला
हरियाणा के सिरसा जिले से आयी एक दुखद ख़बर। सिरसा जिले में रह रहे एक परिवार पर हुआ हमला जिस कारण हुई बुज़ुर्ग की हत्या। मामला बडागुढा के गांव लक्कडावाली का है, जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/chief-minister-channi-took-stock-of-the-crop-read-full-news/
हरियाणा के सिरसा जिले से आयी एक दुखद ख़बर
गौरतलब मृतक की पहचान हरमेल सिंह पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार हरमेल सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ शनिवार रात को घर पर था। मृतक की पत्नी जसवीर कौर ने पुलिस को बताया कि करीब 02:30-03:00 बजे एक व्यक्ति मुंह ढक कर घर के अंदर आया और आंगन में सो रहे हरमेल सिंह पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
इस मामले की सूचना पाकर बडागुढा थाना इंचार्ज अवतार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन व DSP धर्मवीर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।