पंजाब के निवासी ही निकले आस्तीन के सांप, बरामद हुए विस्फोटक
पेट्रोलिंग के दौरान हुई तलाशी में पकडे गए तीन आतंकी
पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले से तीन आतंकियों को हथियार और विस्फोटक समेत किया गिरफ्तार। तीनों आतंकी बड़ी वारदात कर पंजाब को दहलाने की फिराक में थे। इसके बाद से पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पंजाब के निवासी ही निकले आस्तीन के सांप, बरामद हुए विस्फोटक |
यह ही पढ़ें:- https://theindiarise.com/only-the-changed-conditions-were-challenged-in-the-punjab-haryana-high-court/
जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं। इनकी पहचान कुलविंदर सिंह, कमलप्रीत सिंह मान, और कंवर पाल सिंह के तौर पर हुई है। तरनतारन के SSP उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। गांव भगवानपुरा के पास नाके के दौरान पुलिस टीम ने संदेह होने पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली।
SSP उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि कार और उसमें सवार 3 लोगों की तलाशी लेने के बाद हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं। तलाशी के दौरान एक पिस्टल 9 एमएम, 11 कारतूस, एक विदेशी हथगोला और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।